

बैलाडीला में खुलेगी स्टील प्लांट के लिए नयी खदान |
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के नगरनार में निर्माणाधीन एनएमडीसी स्टील प्लांट को लौह अयस्क उपलब्ध कराने के लिए एनएमडीसी (नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कार्पोरेशन) बैलाडीला में नई खदान खोलेगी। बैलाडीला के पहाड़ों में स्थित खदान से नगरनार प्लांट को कच्चा माल मिलेगा।आपको बता दें कि इंडियन ब्यूरो ऑफ माइंस से इस खदान की स्वीकृति मिल चुकी थी। अब यहां काम शुरू होगा। एनएमडीसी नगरनार स्टील प्लांट इसी साल नवंबर-दिसंबर में शुरू हो जाएगा। इसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इससे पहले खदान का काम भी शुरू करने की तैयारी है।
Facebook Comments